Admission form 2024

Education Visti To Pratap Gourav Kendra

Education Visti To Pratap Gourav Kendra

महाविद्यालय के इतिहास विभाग की छात्राओं को 6 सितंबर 2024 को ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के तहत प्रताप गौरव केंद्र ले जाया गया।  प्रातः 9 बजे दो स्कूल बसों से सभी गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए। महाराणा प्रताप के शौर्यपूर्ण जीवन को प्रदर्शनी ओर फ़िल्म थियेटर के माध्यम से देखा। बप्पारावल] महाराणा हम्मीर] उदयसिंह प्रताप और राजसिंह के समय की घटनाओं को छात्राओं ने रुचिपूर्वक सुना तथा मीरा की भक्ति] पन्नाधाय के त्याग और हाड़ीरानी के साहस से सभी प्रेरित हुई। तत्पश्चात् अल्पाहार कर दोहपर 12.30 सभी छात्रायें ने महाविद्यालय के लिए प्रस्थान किया