Admission form 2024

CELEBRATE HINDI SAPTAH

CELEBRATE HINDI SAPTAH

हिंदी दिवस के अंतर्गत हिंदी सप्ताह मनाया गया। सप्ताहिक शुभारंभ 14 सितंबर हिंदी दिवस से हुआ। द्वितीय दिवस निबंध प्रतियोगिता हुई जिसका विषय था स्वाभिमान की भाषा है हिंदी जिसमें लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया। अंताक्षरी प्रतियोगिता पांच समूह में की गई। आशु भाषण एवं श्रुति लेखन प्रतियोगिता भी की गई जिसमें लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही स्वरचित कविता पाठ भी किया गया जिसमें 17 छात्राओं ने व्यंग्य रचनाएं प्रस्तुत की। हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। हिंदी सप्ताह के समापन समारोह में चार समूहों द्वारा बनाई गईं 7 दिवस के कार्यक्रमों को संकलित करती भित्ति पत्रिकाएं बनाई गई। जिनका अवलोकन मुख्य अतिथि डॉ नवीन नंदवाना विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग, सामाजिक एवं मानविकी महाविद्यालय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने किया, तथा हिंदी को समर्पित अपना वक्तव्य दिया।